रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )थाना बारा पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
(प्रयागराज )थाना बारा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय स्पेशल जज ई.सी. एक्ट इलाहाबाद द्वारा जारी मु0अ0सं0 135/14 धारा 138 विद्युत अधिनियम के वारंटी अभियुक्त लाल बाबू केशरवानी पुत्र स्व0 भगवत प्रसाद निवासी ग्राम सेहुड़ा थाना बारा जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 01.08.2024 को ग्राम सेंहुड़ा थाना क्षेत्र बारा से गिरफ्तार किया गया।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
लाल बाबू केशरवानी पुत्र स्व0 भगवत प्रसाद निवासी ग्राम सेहुड़ा थाना बारा जनपद प्रयागराज।
*सम्बन्धित वारंट का विवरण*
मु0अ0सं0 135/14 धारा 138 विद्युत अधिनियम माननीय न्यायालय स्पेशल जज ई.सी. एक्ट इलाहाबाद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 टीकम सिंह थाना बारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.का0 अभिषेक यादव थाना बारा कमिश्नरेट प्रयागराज ।