Advertisement

भिंड – सी.एम.राइस स्कूल में शिक्षक के रूप में एसडीएम ने पढाया दसवीं कक्षा के छात्रों को

https://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह

जनपद- लहार

स्थान- भिंड

सी.एम.राइस स्कूल में शिक्षक के रूप में एसडीएम ने पढाया दसवीं कक्षा के छात्रों को

जैव प्रक्रम के अंतर्गत प्रकाश संश्लेषण पाठ का कराया ज्ञान
गुरुवार दोपहर 3:00 बजे एसडीएम लहार अचानक सी.एम.राइस स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने स्कूल पहुंचकर सर्वप्रथम कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं के छात्रों को जीव विज्ञान विषय पढ़ाने की इच्छा व्यक्त की परंतु छात्रों की संख्या कम होने की वजह से एसडीएम लहार कक्षा दसवीं के कक्षा में पहुंचे जहां पर्याप्त छात्र उपलब्ध थे छात्रों को सी.एम.राइस स्कूल में स्मार्ट क्लासेस के थ्रू अध्यापन कराया जा रहा था जिस पर जैव प्रक्रम पाठ का अध्यापन चल रहा था उसी क्रम में एसडीएम ने भी जैव प्रक्रम विषय पर ही बच्चों को पढ़ना प्रारंभ कर दिया
पोषण विषय के अंतर्गत एसडीएम ने प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का अध्यापन कराया
एसडीएम लहार ने बच्चों को सामान्य सी परिभाषाओं के अंतर्गत यह बताया कि किस प्रकार पौधे (फ्लोरा) किस प्रकार सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण विधि के माध्यम से स्वयं अपने भोजन का निर्माण करते हैं एवं इसी प्रक्रिया के द्वारा ही पृथ्वी पर कार्बन डाइऑक्साइड एवं ऑक्सीजन गैस का संतुलन बना रहता है एवं सभी जीवो को भोजन प्राप्त होता है साथ ही बच्चों को बताया कि पृथ्वी पर जीवन केवल वृक्षों के द्वारा ही संभव है अर्थात हमें आजीवन प्रयास करना चाहिए कि हम वृक्षों को लगाएं उन्हें काटे नहीं क्योंकि यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो मनुष्य भी नहीं रहेगा। जीवों का प्रकृति से सबसे बड़ा संबंध स्वसन के माध्यम से है एवं उक्त प्रक्रिया केवल वृक्षों के माध्यम से ही संपन्न हो सकती है
शिक्षकों को बताया बच्चों के अंदर लीडरशिप विकसित करें
एसडीएम लहार ने भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान के शिक्षकों को बताया कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रयोगशालाओं के प्रयोग पर जोर दे क्योंकि वैज्ञानिक क्षमता का विकास यहीं पर होता है साथ ही बच्चों को कक्षा में अध्यापन कराने के बाद जो बच्चे पढ़ने में बेहतर है उन्हें बोर्ड पर आने का मौका दें ताकि उसी अध्याय को वह पुनः बच्चों को बताए इससे बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी साथ ही उनके अंदर लीडरशिप भी डेवलप होगी।
छात्रों से पूछे उनके भविष्य के लक्ष्य
इसके बाद एसडीएम लहार ने छात्रों से सवाल किया कि वह अपने जीवन में क्या बनना चाहते हैं बच्चों ने बताया कि वह विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते हैं जिसके क्रम में एसडीएम ने उन्हें किस प्रकार से अध्ययन करें अपनी याददाश्त को कैसे बेहतर करें, कैसे नोट्स बनाएं एवं भविष्य में आने वाली चुनौतियों के संदर्भ में विस्तृत रूप से बताया।
अंत में छात्रों ने एसडीएम लहार का आभार व्यक्त किया एवं एसडीएम ने भी बच्चों को अस्वस्त किया की वे इसी प्रकार समय-समय पर कक्षाओं में आकर अध्यापन का कार्य करने का प्रयास करेंगे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!