सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को अच्छी बारिश से गांवों में दो- तीन फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग ने बीकानेर जिले में बारिश की चेतावनी भी दी है। सुबह से ही बादलों की ओट अवश्य रही। ऐसे में सूर्य अपनी तल्खी नही दिख पाये मौसम सुहाना रहा और हवा में भी कुछ ठंडक रही।
श्रीडूंगरगढ़ अंचल में आज सुबह से हुई लगातार बारिश से किसानो के चहरे चमकने लगे है अंचल में लगभग सभी गांवों में अच्छी बारिश की सूचना है वही बरसात से निचले इलाकों में जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी भी हुई। श्रीडूंगरगढ़ के कितासर में तेज बारिश से हालात खराब हो गए हैं। गलियों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है। यहां पानी रिचार्ज के लिए बने कुएं भर गए हैं। निचले इलाकों के घरों में पानी घुसने के समाचार भी मिल रहे हैं। आसमान काले बादलों से अटा हुआ है। सुबह करीब 4 बजे से 6 बजे तक कई गांवो में जोरदार बरसात हुई है। बरसात के कारण करीब एक दर्जन गांवो के स्कूलों में अघोषित छुट्टी हो गई है। गांव धीरदेसर चोटियान में करीब आधा दर्जन घरों से परिवारों प्रशासन ने अम्बेडकर भवन शिफ्ट होने के निर्देश दिए है। यहां स्कूल व अंबेडकर भवन में राहत कैंप बनाया गया है। सरपंच रामचंद्र चोटिया द्वारा इन राहत शिविर में राशन की व्यवस्था की जाएगी। ग्राम सुरजनसर, लखासर, धीरदेसर पुरोहितान के सभी निचली बस्तियों में पानी भरा गया है और बाढ़ जैसे हालत बनी हुई है आने जाने के सभी रास्ते बंद सुरजनसर गांव में स्कूल जाने के लिए रास्ता बंद हो गया है आज स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं जा पाए और गांव के हॉस्पिटल की तरफ जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है। गांव के कच्चे मकान टूट रहे हैं छतों से पानी टपकने लगा है। सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश ने प्रशासन से गुहार लगाई है की बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन हो गई है पानी की निकासी की व्यवस्था की जावे सरपंच ने बताया की पिछली साल की तरह इस बार भी बाढ़ जैसे हालात बने हुवे है। गांव आड़सर में ग्राम पंचायत की दुकानों में पानी घुस गया है वहीं हनुमानजी व हरिरामजी मंदिर में पानी घुस गया है। कई घरों की बाखल में पानी भर गया व कई गलियां जलमग्न हो गई। सरपंच प्रतिनिधि शिवभगवान जोशी की अगुवाई में ग्रामीण घरों व गलियों से पानी गांव के बाहर निकाला जा रहा है। यहां पानी निकासी के लिए बनाई डिग्गी भर गई है।गांव बिग्गाबास रामसरा व बिग्गा में भी जमकर बरसात हुई है। यहां अनेक खेतों में भी पानी भर गया है। बता देवें मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर तेज हो सकता है।वहीं गांव मिंगसरिया में मुख्य गुवाड़ में पानी भरने से ग्राम पंचायत व आस पास के घरों में पानी घुस गया। राउमावि के रास्ते में पानी भरा है और श्रीडूंगरगढ़ से कातर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी जलभराव है। गांव की दिखनादी रोही के खेतों में जाने का रास्ता भी पानी ने रोक दिया है। यहां ग्रामीण पंचायत प्रशासन से जल निकासी की मांग कर है। ग्रामीण जल निकासी के लिए परेशान हो रहें है वहीं पशुधन के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-गांव सुरजनसर में अस्पताल के आगे भरा पानी।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सुरजनसर में निचले घरों में भरा पानी, कच्चे मकान गिरे
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-धीरदेसर चोटियान में प्रशासनिक दल ने पूरे घर में पानी भर जाने वाले परिवारों अंबेडकर भवन व स्कूल में शिफ्ट करवाया जा रहा है।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-गांव धीरदेसर चोटियान में कई ग्रामीणों को अम्बेडकर भवन में शिफ्ट होने के निर्देश।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- गांव आड़सर में की अनेक गलियों व नीचले स्थानों पर भरा पानी।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- गांव मिंगसरिया की गलियों में भरा पानी।