अतिवृष्टि व आंधी तूफान से हुआ जनजीवन प्रभावित,सिमली औद्योगिक क्षेत्र मे विद्युत लाईन क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई बंद।
सिमली (चमोली)- 01अगस्त
रिपोर्ट- थीरज खण्डूडी
बुधवार सायं काल को अतिवृष्टि आंधी तूफान से सामान्य जनजीवन प्रभावित ।आंधि तूफ़ान से बड़े बड़े पेड़ों के टुटने गाड़ गधेरों के ऊफान पर होने के समाचार मिले हैं।
बुधवार सायं काल को आये तेज आंधी तूफान से पेड़ों के गिरने से पाडूली सिमली के बीच औद्योगिक क्षेत्र मे बिध्युत लाईन क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों की बिजली सप्लाई बंद पूरी रात लोगों को अंधेरे में रहना पडा राडखी मजियाडि सुन्दर गांव कोली पुडियाणी नैणी नौटि कनोठ गैरोली स्यमल्ट चमोला सैनू सिमरी टटासू बिध्यापीठ न्यू डिम्मर बांगडि सिरोसैण मठोली बणगांव चूला कोट रतूड़ा खंडूरा ऐरवाडि सिमतोली बैनीताल आदि गांवों की बिध्युत सप्लाई बुधवार 7वजे सायं से लेकर समाचार लिखे जाने तक बंद बंद रहि
कर्णप्रयाग उपखंड के जे ई मुनीष कुमार ने बताया कि मारी आंधी तूफान से बिध्युत लाईन को भारी नुक़सान पहुंचा है बड़े बड़े पैडों के बिध्यूत लाईन के ऊपर गिरने गांवों बिजली सप्लाई बंद रहि गिरे पेड़ों को बिध्युत लाईन से हटाया जा रहा है तथा बिध्युत लाईन को को ठीक करने के पश्चात सुचारू रूप से सप्लाई हो जायेगी
सिमली चंडिका मंदिर के ऊपर पीपल का पेड गिरने से मंदिर को नुक़सान पहुंचा है और ग्राम पंचायत के खलतोली में गोशाला और मकान की चद्दरों के उडने से नुक़सान पहुंचा है भारी वर्षा से क्षेत्र की पेयजल योजनाओं पैदल मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के समाचार मिले हैं।