ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर
ज्योतिषाचार्य पंडित ओपी शास्त्री को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान 2024 से नवाजा
पांच दिवसीय श्रीलंका में सनातन धर्म ज्योतिष महासम्मेलन हुआ संपन्न
कोलंबो भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट द्वारा श्रीलंका कोलंबो में आयोजित पांच दिवसीय ज्योतिष महासम्मेलन विगत 25 जुलाई से 29 जुलाई तक रामायण यात्रा एवं सनातन धर्म ज्योतिष सम्मेलन शोध कार्य से संपन्न हुआ एवं श्रीलंका के कैबिनेट मंत्री वेलू सामी राधाकृष्णन एवं विशिष्ट अतिथि श्रीलंका सरकार के राज्य मंत्री शिशिरा जया कोड़ी के द्वारा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रख्यात ज्योतिषआचार्य पंडित ओपी शास्त्री को अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । संस्था के राष्ट्रीयअध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़ ने बताया कि आचार्य ओपी शास्त्री ने सनातन धर्म में भगवान श्री राम की प्रासंगिकता एवं ज्योतिष का मानव जीवन पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान दिया संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक, नरोत्तम पुजारी, संस्था की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रभारी गुरु माता ज्योति पुजारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कथा वाचक भरत महाराज, चंडीगढ़ से डॉक्टर रोहित पंत एवं संस्था पदाधिकारी आजीवन सदस्य सम्मेलन में भाग लेकर भगवान श्री राम व नाना प्रकार की ज्योतिष विधाओं पर अपना व्याख्यान दिए । इस कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता के लिए शोध कार्य करने वाले भारत, नेपाल, श्रीलंका, जर्मनी सहित कई देशों के प्रतिनिधि भाग लेकर भारत सरकार से आगाह किया कि श्रीलंका में ऐतिहासिक रामायण से संबंधित प्राचीन स्थलों का जीर्णोद्धार करवाकर भारतीय संस्कृति को अक्षुन बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें । संस्था उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि मौके पर श्रीलंका सरकार की मंत्री बेलूसामी कहा कि सनातन संस्कृति के संरक्षण की अति आवश्यकता है एवं रामायण से जुड़े स्थान आज भी विद्यमान है । उन्होंने रामायण से जुड़े स्थलों की शोध कार्य के लिए परिषद ट्रस्ट विद्वानों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए संस्था की प्रयासों की सराहना की ।


















Leave a Reply