• जिला मे वेल्डिंग की दुकान जिला मुख्यालय के चन्दौली कस्बे के वार्ड नं 6 में हुयी चोरी, पुलिस ने विकास भवन से पकड़ा चोर।
चंदौली: चन्दौली कोतवाली के अंतर्गत में रहने वाले शशि प्रकाश पुत्र रामजी विश्वकर्मा की वेल्डिंग की दुकान है जो जिला मुख्यालय के चन्दौली कस्बे के वार्ड नं 6 मे है। दुकान में 27-28 जुलाई की रात्रि में चोर के द्वारा 2 बैटरी 12 बोल्ट व वेल्डिंग मशीन का केबल की चोरी कर ली गयी थी। इसकी शिकायत चंदौली कोतवाली में दर्ज करायी गयी थी। इसी मामले के चोर को पुलिस ने सामान के साथ पकड़ लिया।इसके बाद जब मामले की जांच हुयी और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में देखा गया तो चोर की पहचान विजय विश्वकर्मा उर्फ प्रधान पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा के रूप में हुयी। यह आजाद नगर वार्ड नं 8 कस्बा चंदौली का रहने वाला था। इसके बाद से प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली चंदौली में मुकदमा अपराध संख्या 176/2024 धारा 305 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था।मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली के नेतृत्व में दिनांक 31 जुलाई को कोतवाली चन्दौली पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित अभियुक्त के पास से 20,000 रुपये नगद व 1 आटो, 4 बेल्डिंग मशीन की चिमटी, ताबे का तार 3 किग्रा बरामदगी करते हुए अभियुक्त विजय विश्वकर्मा उर्फ रिंकू उर्फ प्रधान पुत्र प्यारे लाल उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा को पकड़ा गया।पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी विकास भवन के अण्डर पास पुल थाना व जिला चन्दौली के पास से हुयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कार्यावाही प्रचलित है ।इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल गगन राज सिंह के साथ उपनिरीक्षक दुर्गेश यादव, कांस्टेबल इन्द्रजीत यादव व चन्द्रशेखर यादव शामिल थे।