औरैया। दिल्ली में पिछले दिनों बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में हुई घटना में तीन छात्र-छात्राओं की मौत के बाद औरैया में दो दिनों से सघन छापेमारी अभियान चल जा रहा है।
इसमें बुधवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने तीनों तहसीलों में बेसमेंट में संचालित मिले लगभग नौ सेंटरों को सील किया है।बुधवार को सदर तहसीलदार अविनाश कुमार ने पुलिस टीम के साथ शहर में संचालित कोचिंग सेंटरों पर छापेमारी की। इसमें लगभग तीन जगहों पर बेसमेंट में कोचिंग संचालित होते पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया। इसके साथ ही अजीतमल एसडीएम अमित कुमार तिवारी और क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने अजीतमल क्षेत्र में संचालित कोचिंग व लाइब्रेरी सेंटरों की जांच की।