सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
अब घर बैठे बनेगा आधार कार्ड-
डाक विभाग की मुहिम-
डाक विभाग के कर्मचारी पहुंचेंगे घर-
भीलवाड़ा काफी समय से ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के आधार कार्ड बनाने को लेकर परेशानी की शिकायतें मिल रही थी। काछोला कस्बे के आसपास के 30 किलोमीटर तक किसी भी ईमित्र पर आधार कार्ड बनाने की मशीन उपलब्ध नहीं है। सत्यार्थ न्यूज़ ने 25 जुलाई को यह मामला उठाया था।
संवाददाता द्वारा डाकघर अधीक्षक शैलेंद्र कुमार से बात की थी जिसमें काछोला डाकघर में आधार मशीन उपलब्ध है पर कार्य करने वाला कोई नहीं है। इस पर उन्होंने कुछ ही दिनों में आधार कार्ड मशीन दुरुस्त कर चालू करने का आश्वासन दिया था। अब यह प्रक्रिया पूरी होती नजर आ रही है।
भीलवाड़ा शाहपुरा जिले में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए जिले में डाक विभाग ने घर बैठे 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाने की मुहिम शुरू करने जा रहा है। अब माता-पिता को आधार कार्ड बनाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। काफी समय से बच्चों के आधार कार्ड बनाने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विभाग की टीम आपकी सूचना पर घर पहुंचेगी और निशुल्क आधार संबंधी पूरी प्रक्रिया पूरी करेगी। डाक विभाग ने आधार कार्ड बनाने को लेकर सभी डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल को प्रशिक्षित किया है जो सभी डाकघर में तैनात है। विभाग बच्चों के आधार कार्ड बनाने का शुल्क नहीं लेगा। और आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने हेतु ₹50 शुल्क देना होगा। भीलवाड़ा डाक अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि डाकघर में आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है। और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के भी आधार कार्ड घर पर बनाए जा रहे हैं। इसे लेकर सभी को निर्देशित किया गया है।
यह करनी होगी प्रक्रिया—–
डाक विभाग में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार की व्यवस्था तत्काल लागू की है। इसके लिए स्वजन को मोबाइल पर डाक विभाग का पोस्ट इंफो ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। उसके बाद ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी— जैसे नाम ,पता, मोबाइल नंबर आदि। प्रक्रिया के बाद विभाग की टीम बच्चे का आधार कार्ड बनाने घर जाएगी।