मैना के गोपाल सिंह जी को जिला सचिव का पद पर दायित्व दिया गया के अखिल भारतीय सोंधिया _राजपूत समाज की आगर जिले में बैठा का हुआ आयोजन
दैनिक कलम मेरी सरकार न्यूज से (मनोज कुमार माली सुसनेर)
सुसनेर,अखिल भारतीय संध्या राजपूत समाज की जिले में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें समाज हित में कई निर्णय लिए गए और कार्य करनी बैठक में कई स्तरीय नाम भी चुने गए जिसमें सुसनेर तहसील के कई नाम सामाजिक के लिए आगे लाए गए और समाज की सेवा के लिए सामाजिक में कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया गया अखिल भारतीय राजपूत समाज कार्य करनी गठित बैठक आयोजन में ग्राम मैना के गोपाल सिंह जिला सचिव का पद पर दायित्व मिला और गोपाल सिंह मैना वाले ने दायित्व मिलने के साथ-साथ समाज की सेवा करने में हर समय तत्पर रहने के लिए युवाओं को प्रेरीत किया गया और सामाजिक में कार्य करने के लिए आगे आए।