एनएचएम कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की छटवें दिन भी हड़ताल
पलवल-31 जुलाई
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला नागरिक अस्पताल पलवल के परिसर में एनएचएम कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर संघ के़ सांझा मोर्चा के बेनर तले जिला पलवल के एनएचएम कर्मचारियों द्वारा छटवें दिन भी अपनी मांगों को लेकर जिला कार्यकारिणी प्रधान प्रधान सुमन रावत की अध्यक्षता में हड़ताल की गई। मंच संचालन डॉ रवि विहान द्वारा किया गया। जिला प्रधान सुमन रावत ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों की मुख्य मांगे सेवा नियमों में संशोधन करना, सातवां वेतन आयोग लागू करना तथा नियमितीकरण की पॉलिसी बनाकर नियमित करना है। उन्होंने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों द्वारा 7 जुलाई को भी करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया था । मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया गया था। लेकिन उनकी मांगों के समर्थन में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने बताया कि एनएचएम कर्मचारी संघ व भारतीय मजदूर संघ सांझा मोर्चा ने हरियाणा सरकार द्वारा मांगों को पूरा न करने पर आगामी 2 अगस्त तक हड़ताल करने का ऐलान किया है। सुमन रावत ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों ने आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डायरेक्टर के द्वारा जारी सेवा नियमों को समाप्त करने की प्रति लिपि को जलाकर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ रूप, डॉ साक्षी शर्मा,सचिव डॉ रवि विहान, डॉ कंवर सिंह, डॉ अभिषेक, डॉ लक्ष्मी, डॉ ज्योति,योगेश बघेल, सुमेश देशवाल व उर्मिल तेवतिया, राजेश सेजवाल, मल्लिका भठेजा, विमलेश,अनीता , महेश, विनोद,नेम सिंह,आदि मौजूद रहे।