• श्रावण मास जैसे जैसे बीत रहा है लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है।
गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के पदाधिकारियों ने प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से जल भरकर पडिला महादेव मंदिर के रवाना हुए ।
अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने सभी पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया और पूरी टीम को घाट से पैदल रवाना किया।जैसा विदित हो कि प्रत्येक वर्ष नमामि गंगे गंगा विचार मंच के पदाधिकारी किसी न किसी शिवालयों में जलाभिषेक करने जाते हैं।टीम लीडर नेहा विजय केशरी के नेतृत्व में लगभग चालीस की संख्या में दारागंज से पडिला महादेव मंदिर के लिए पैदल यात्रा पर निकले और तेलियरगंज तथा फाफामऊ में लोगों ने चाय नाश्ता कराकर उनका स्वागत किया।
अनामिका चौधरी के साथ अजय द्विवेदी अधिवक्ता, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, विकास केलकर, नीलम शुक्ला, सुमन बाला, दिलीप सेन, अन्नू निषाद, संजय यादव, सविता सिंह यादव, मेज़र सुनील निषाद प्रदीप कुमार साहू के साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी स्वागत किया।