अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 07 पुलिसकर्मी को शॉल भेंट कर उन्हे भावभीनी विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गयी-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
आज दिनांक 31.07.2024 को जनपद सोनभद्र से 07 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए । इस अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क सभागार कक्ष में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों हेतु विदाई समारोह आयोजित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र, श्री कालू सिंह द्वारा विदाई समारोह में सम्मिलित होकर सभी को उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना कर शुभकामनाओं सहित विदाई दी गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मियों को शुभकामनायें दी गई ।
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मी की सूची:-
1. उ0नि0ना0पु0 कृपाशंकर सिंह।
2. उ0नि0ना0पु0 अशोक कुमार।
3. उ0नि0ना0पु0 लाल जी।
4. उ0नि0(रेडियो) मो0 मुस्लिम।
5. मु0आ0(चालक) लल्लन सिंह।
6. म0अ0स0पु0 ओमनाथ राय।
7. आ0ना0पु0 सर्वजीत पाण्डेय।