बैंक का सर्वर डाउन, उपभोक्ता परेशान
जोधपुर। राष्ट्रीयकृत बैंक राजस्थान मरुधरा ग्रामीण का लगातार तीन दिन से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सर्वर डाउन होने से उपभोक्ता परेशान है। आरएमजीबी बैंक का मोबाइल बैंकिंग 3 दिन से बंद है। ग्रामीण इलाकों में बैंक मित्र पोर्टल भी पूरी तरह से बंद है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हो रहा है। बैंक अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस तकनीकी समस्या का निवारण किया जा रहा है। इसके बाद सर्वर सुचारू रूप से चालू हो पाएगा।