ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर
“राजस्थान आर्म रेसलिंग टीम 46 वी नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने रायपुर छत्तीसगढ़ हुई रवाना “
इंडियन आर्म रेसलिंग फैडरेशन के तत्वावधान में 1 से 5 अगस्त तक रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली 46 वी नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने राजस्थान की टीम रायपुर (छत्तीसगढ़) रवाना हुई।
यूथ पुरुष वर्ग में 55 किग्रा. भार वर्ग में अजीत डागुर, 60 किग्रा. भार वर्ग में आदेश चौधरी एवं राज चौधरी, 65 किग्रा. भार वर्ग में सूर्यांश, 70 किग्रा. भार वर्ग में राहुल चौधरी एवं कुनाल पहाड़िया, 75 किग्रा. भार वर्ग में मयंक गोयल एवं राकेश, 80 किग्रा.भार वर्ग में हिमाचल चौधरी, 90 किग्रा. भार वर्ग में महादेव, सीनियर पुरुष वर्ग में 55 किग्रा.भार वर्ग में पुनीत फौजदार, 60 किग्रा. भार वर्ग में हरेंद्र सिंह एवं हर्ष तोमर, 65 किग्रा भार वर्ग में मोहित सिनसिनवार, 70 किग्रा. भार वर्ग में समर चौधरी, 75 किग्रा.भार वर्ग मे सौरभ गुर्जर, 80 किग्रा. भार वर्ग में अखलेश सिंह, 90 किग्रा.भार वर्ग में पुष्पेंद्र सिंह, 100 किग्रा.भार वर्ग में प्रमोद सिंह एवं चंद्रभान शर्मा, 110 किग्रा. भार वर्ग में गौरव, जूनियर बाल वर्ग में 50 किग्रा. भार वर्ग में सुधांशू एवं प्रशांत चाहर, 55 किग्रा. भार वर्ग में प्रिंस चौधरी, 60 किग्रा. भार वर्ग में पुष्कर एवं लोकेंद्र, 65 किग्रा भार वर्ग में कृष्णा यादव , रनवीर एवं मोहित पूनिया, 70 किग्रा भार वर्ग में दुष्यंत , देवप्रताप एवं छोटू , 75 किग्रा. भार वर्ग में राहुल, अनुज फौजदार एवं नीतेश, 80 किग्रा. भार वर्ग में तरुण चाहार एवं यश चौधरी, 90 किग्रा भार वर्ग में आदित्य सिंह सब जूनियर बालक कैटेगरी के 45 किग्रा. भार वर्ग में यश सिसोदिया, 50 किग्रा. भार वर्ग में विराज चाहर, 55 किग्रा भार वर्ग में समीर चाहर, 70 किग्रा. भार वर्ग में राघव शर्मा वही दिव्यांग जन के 55 किग्रा. भार वर्ग में जयपाल गुर्जर बंजी एवं मास्टर्स के 110 किग्रा. भार वर्ग में डॉक्टर दीपक सिंह भाग लेंगे । सीनियर महिला वर्ग में 50 किग्रा. भार वर्ग में मनीषा चाहर , 60 किग्रा. भार वर्ग में किरन चौधरी, 70 किग्रा. भार वर्ग में गुंजन सिकरवार , 80 किग्रा. भार वर्ग में सारा चौधरी । यूथ महिला वर्ग के 50 किग्रा. भार वर्ग में रुचि फौजदार एवं किरना चारण, 55 किग्रा. भार वर्ग में शिवानी मीना, 60 किग्रा. भार वर्ग में कृपा कुमारी, जूनियर बालिका वर्ग के 40 किग्रा भार वर्ग में स्नेहा, 50 किग्रा. भार वर्ग में हर्षिता चाहर, सब जूनियर बालिका वर्ग में 40 किग्रा. भार वर्ग में मनीषा गुर्जर एवं पायल राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। राजस्थान आर्म रेसलिंग टीम में 13 महिला एवं 35 पुरुष खिलाड़ी सहित कुल 48 खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे । टीम मैनेजर भूपेंद्र सामरा और सीमा गहलोत होंगे एवं टीम कैप्टन राजस्थान पुलिस की सहायक उप निरीक्षक मनीषा चाहर होंगी। चैंपियनशिप में राजस्थान आर्म रैसलिंग संघ सचिव एवं इंडियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन उपाध्यक्ष लोकेश चाहर बतौर मुख्य तकनीकी अधिकारी टूर्नामेंट में रहेंगे।खिलाड़ियों को भरतपुर बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष भगत सिंह सूरौता डॉ. संदीप देशवाल, दीपक तोमर, विवके कासौट, सतीश धनसौटी, तेजेंद्र अभौर्रा, अनिल सजोला, कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत चाहर, राजेश कुंतल जाटौली, पुनीत फौजदार, डॉ. देवेंद्र सिंह चिकसाना आदि ने शुभकामनाएं दी।