Advertisement

बाराबंकी 31 जुलाई-कशमीर से कन्याकुमारी तक गरीब दलित आदिवासी पिछड़ों की आवाज बुलन्द करने वाले जननायक राहुलगांधी अकेले राजनेता हैं

रिपोर्टर शिव कुमार वर्मा सिरौलीगौसपुर बाराबंकी

बाराबंकी 31 जुलाई-कशमीर से कन्याकुमारी तक गरीब दलित आदिवासी पिछड़ों की आवाज बुलन्द करने वाले जननायक राहुलगांधी अकेले राजनेता हैं   

www.satyarath.com

उनका अपमान देश के करोड़ों करोड़ों दलित पिछड़ों गरीब आदिवासियों का अपमान है भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को मालूम होना चाहिए की जननायक राहुलगांधी प्रतिपक्ष के नेता हैं और देश के हर जरूरतमंद की आवाज को देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाना उनका नैतिक दायित्व है जातिगत जनगणना समय की जरूरत है जिसे हर हाल में सरकार को करवाना होगा लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अपना 400 के पार का सपना टूटने से भाजपा नेताओं का मानसिक सन्तुलन बिगड़ गया है राहुल भी बड़े दिल के मालिक हैं उनका स्पष्ट मानना है कि, जब कोई देश के दलित आदिवासी और पिछड़ों की आवाज उठाता है तो उसे गाली खानी पड़ती है उन्हें भाजपा के सांसद से कोेई शिकायत नहीं है उनकी लड़ाई बदस्तूर जारी रहेगी। लेकिन हम सभी कांग्रेसजन भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की असंसदीय भाषा की घोर निंदा करते हुये उनसे सामूहिक रूप से प्रतिपक्ष के नेता जननायक राहुलगांधी जी से मॉफी मांगे जाने की जोरदार मांग करते हैं।

www.satyarath.com

उक्त बातें पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा बजट पर चर्चा के दौरान प्रतिपक्ष के नेता जननायक राहुलगांधी के खिलॉफ अशोभनीय टिप्पण़ी पर उत्तेजित कांग्र्रेसजनों द्वारा सांसद से मॉफी मांगे जाने की मांग के साथ उनका पुतला दहन करने पर अडिग कांग्र्रेसजनों के बीच कही।

पूर्व सांसद श्री पुनिया ने कहा कि, हमारे नेता सांसद राहुलगांधी भाजपा से पहचान पाने के मोहताज नहीं हैं वो इस देश के सर्वमान्य नेता हैं और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा पर अपना जीवन कुर्बान करने वाली पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न स्वर्गीय इन्दिरा गांधी के पोते तथा देश के लिये बलिदान हुये पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के के पुत्र हैं उनके खिलॉफ देश की सबसे बड़ी पंचायत में अशोभनीय शब्दों का प्रयोग इस देश की गरीब, शोषित, दलित, पिछड़ी, आदिवासी जनता का अपमान है जिसे हम कांग्रेस जन कभी मॉफ नहीं कर सकते हैं।

पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के सम्बोधन के पश्चात कांग्रेसजन कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिकन्दर अब्बास रिजवी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष दिलशाद वारसी, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मोनू, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष विजय पाल गौतम, सूचना के अधिकार के चेयरमैन जियाउर्ररहमान खान, महिला अध्यक्ष शबनम वारिस तथा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष रामकुमार लोधी की अगुवाई में गगनभेदी नारों भाजपा सांसद मुर्दाबाद अनुराग ठाकुर शर्म करो-शर्म करो मॉफी मांगो-मॉफी मांगो के नारो के साथ छाया चौराहे पर पहुंचकर भाजपा सांसद का पुतला दहन करके अपना विरोध व्यक्त किया पुतला दहन करने वालों मेें मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, रामहरख रावत, मोहम्मद इरफान, सरजू शर्मा, अजीत वर्मा, प्रशान्त वर्मा, जंग बहादुर पटेल, बीरेन्द्र प्रताप यादव, सैय्यद सुहेल अहमद, अब्दुल रहमान लल्लू, इण्डिया गठबन्घन के साथी समाज वादी पार्टी के उपाध्यक्ष कामता यादव, मोईनुद्दीन अंसारी, अजय रावत राजेन्द्र सोनी, सुरेन्द्र शर्मा टप्पू, अखिलेश वर्मा, रोहित यादव, श्रीकान्त मिश्रा, सियाराम यादव, सुरेन्द्र यादव, संजय सिंह, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, मोहम्मद जिशान, फारूख घोसी, नसरीन खातून, कौशल किशोर, सचिन त्रिपाठी, नन्द किशोर वर्मा, राजकुमार वर्मा, अब्दुल समद, धनंजय सिंह, मोनू वर्मा, मुरलीधर, रजनीश वर्मा, जसवन्त सिंह, मोहम्मद गयास, सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन थे।

www.satyarath.com

                                             सरजू शर्मा मीडिया प्रभारी

   जिला कांग्रेस कमेटी

        बाराबंकी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!