Advertisement

बीकानेर- शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरे

*1* लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू, हंगामे के कारण स्थगित हुई थी, विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री को सदन में बुलाने के लिए नारेबाजी कर रहे थे

*2* ‘कांग्रेस ने जाति पूछ-पूछकर देश को बांटने की साजिश रची’, अनुराग ठाकुर के बयानों को लेकर BJP का वार

*3* केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘राहुल गांधी को किसने हक दिया कि वह सबसे जाति के बारे में पूछे और उनसे कोई उनकी जाति के बारे में नहीं पूछ सकता! ये गंभीर मामला है। हम देश को टूटने नहीं देंगे, हम देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे

*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो साझा कर उनकी तारीफ की। इस पर विपक्षी नेताओं का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने पीएम और ठाकुर की आलोचना की।

*5* पीएम मोदी ने ‘जाति’ वाले भाषण पर अनुराग ठाकुर की तारीफों के बांधे पुल, कांग्रेस लाई विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

*6* सियासी हंगामा: लोकसभा में अनुराग ठाकुर के दिए गए बयान पर भड़का विपक्ष, कहा- यह बदतमीजी है

*7* सोनिया बोलीं- माहौल हमारे पक्ष में है, महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों के चुनावी नतीजे देश की राजनीति बदलेंगे, भाजपा का काम सिर्फ बांटना

*8* लोकसभा चुनाव के झटके से मोदी सरकार ने नहीं लिया सबक, सोनिया गांधी का तंज; कहा- माहौल कांग्रेस के पक्ष में

*9* सोनिया गांधी ने कहा, “मैं यह कह सकती हूं कि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो लोकसभा चुनाव में जैसा माहौल दिखा उस आधार पर राष्ट्रीय राजनीति अब बदलने जा रही है।

*10* गडकरी ने इंश्योरेंस प्रीमियम से GST हटाने की मांग की, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लेटर लिखा, अभी इसमें 18% GST

*11* सस्ता होगा लाइफ इंश्योरेंस? नितिन गडकरी ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्ठी, हो सकता है बड़ा फैसला

*12* वायनाड में लैंडस्लाइड से अब तक 175 मौतें, 220 लापता, शाह बोले- केरल को एक हफ्ते पहले अलर्ट किया था, राज्य सरकार ने ध्यान ही नहीं दिया

*13* RSS की आलोचना संविधान के खिलाफ, देश की सेवा में लगा; राज्यसभा में बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

*14* लखनऊ में तेज बार‍िश के बाद विधानसभा परिसर में घुसा पानी,विधानसभा के गेट नंबर 7 पर जलभराव की वजह से सीम योगी को गेट नंबर 1 से निकाला गया

*15* पूजा खेडकर पर UPSC का बड़ा एक्शन, अब नहीं रहेंगी IAS, परीक्षा देने पर भी लगी रोक

*16* अब नहीं चलेगी मनमानी: कोचिंग सेंटरों के लिए दिल्ली सरकार ला रही नया कानून, छात्र भी दे सकेंगे सुझाव; ईमेल जारी

*17* सेंसेक्स 285 अंक चढ़कर 81,741 पर बंद, निफ्टी में भी 93 अंक की तेजी रही, मारुति का शेयर 4% चढ़ा
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!