रिपोर्टर का नाम▪️ राहुल कुमार
जनपद▪️ उधम सिंह नगर
स्थान▪️ मझोला
▪️विवरण*एस0के0 पब्लिक स्कूल मझोला में सी0बी0एस0ई0 द्वारा शिक्षकों को ‘‘सैद्वान्तिक ज्ञान विषय’’ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।
विवरण▪️एस0के0 पब्लिक स्कूल मझोला में सी0बी0एस0ई0 द्वारा शिक्षकों को ‘‘सैद्वान्तिक ज्ञान विषय’’ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
एस0के0 पब्लिक स्कूल में सी0बी0एस0ई0, के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के द्वारा ‘‘सैदान्तिक ज्ञान विषय’’ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रशिक्षण का शुभारम्भ सरस्वती मॉ की प्रतिमा के समक्ष माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तदुपरान्त विद्यालय के शैक्षणिक निदेशक राजेन्द्र सिंह के द्वारा सी0बी0एस0ई0 के रिसार्स पर्सन एवं विभिन्न विद्यालयों के आये हुए शिक्षकों का स्वागत कर अभिन्नदन किया गया। उनके द्वारा समस्त प्रतिभागियों से इस प्रशिक्षण से सीख लेते हुए इसका क्रियान्वयन अपने-अपने विद्यालय में करने की अपेक्षा व्यक्त की गयी।
विद्यालय के बच्चों के द्वारा समस्त प्रतिभागियों के स्वागत हेतु एक स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
इस प्रशिक्षण में ऊधमसिंह जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 50 शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के रिसोर्स पर्सन श्री आशीष कुमार पाण्डा के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।
श्री आशीष कुमार पाण्डा के द्वारा प्रायोगिक गतिविधियों के द्वारा उपरोक्त विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र तिवारी एवं प्रबंधक श्री जगजीत सिंह के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को आभार व्यक्त करते हुए संदर्भ व्यक्ति श्री आशीष पाण्डा को स्मृति चिन्ह के रूप में एक वृक्ष भेट कर सम्मिनित किया गया।