सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
बिजली कटौती के दौरान लाखों की चोरी-
भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना अंतर्गत मंगलवार देर रात बिजली कटौती के दौरान लोडियाना गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर अलमारी से सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। सुबह होने पर परिवार के लोगों को पता चला। मंगलवार सुबह पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई। लोडियाना निवासी मगना लाल कुमावत ने पुलिस थाने में दी। रिपोर्ट में बताया की रात्रि को चोर खिड़की में रखे कूलर को हटाकर घर में घुसे और वहां अलमारी में रखे 5 तोला सोने का नेकलेस मांदलिया और डेढ़ सौ ग्राम के चांदी के पैसों निकाल ले गए। वहीं पुत्रवधू के कान के टॉप्स भी निकाल कर ले गए।
इन दिनों लगातार चल रही बिजली कटौती के कारण रात्रि में ग्रामीण क्षेत्रों में चोर सक्रिय हो गए हैं। बिजली कटौती का फायदा उठाकर चोरी करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।