उत्तम स्वामी जी की कथा को लेकर सर्व समाज की बैठक संपन्न
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व *मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई हस्तियां पहुंचेगी कथा में
जहाजपुर रविकांत जोशी आगामी अगस्त माह में ध्यान योगी उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से होने वाली भागवत कथा के आयोजन को लेकर रविवार रात्रि 8:00 बजे अग्रवाल भवन के सभागार में विधायक गोपीचंद मीणा प्रधान कौशल देवी शर्मा की मौजूदगी में कस्बे के सर्व समाज के अध्यक्ष एवं गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई बैठक में रामबाबा ने सर्व समाज के गणमान्य लोगों को दुपट्टा पहनना एवं कार्ड पीले चावल देकर भागवत कथा आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने की बात कही राम बाबा ने बताया कि उन्होंने 108 कथा करने का संकल्प लिया है उनमें से 105 कथा हो चुकी है और 106वीं कथा धर्मा नगरी जहाजपुर में होगी बैठक में सर्व समाज के अध्यक्षो को आमंत्रण कार्ड एवं पीले चावल देकर कथा की तैयारी की जिम्मेदारी दी l भागवत कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने एवं खाने-पीने की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई बैठक में विधायक गोपीचंद मीणा ने बताया कि स्वामी जी की कथा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया श्री चंद कृपलानी सहित अन्य कहीं बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी कथा में शामिल होगी l बैठक में सर्व समाज के गणमान्य लोगों को कथा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को लाने के लिए शकरगढ़ खजूरी काछोला पारोली रोपा पडेर शाहपुरा देवली अमरवासी हिंडोली आसपास के क्षेत्र में बसें लगाई जाएगी l बैठक में अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम नागोरी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश कटिया राजपूत समाज के नन्द भंवर सिंह सेन समाज से बनवारी सेन आनंद सेन बबलू सेन जैन समाज से महावीर जैन दानमल जैन के साथ ही दामोदर शाह प्रमोद तिवारी भंवरलाल टाक किशोर शर्मा कमल बांगड़ अमित बिरला दीपक टाक रामप्रसाद टाक निक्की सिंगल नितेश टाक संदीप पत्रिया मीणा देवराज सुल्तानिया रवि जोशी अमरचंद मीणा सुरेंद्र मुंदडा, अनिल जोशी अशोक अग्रवाल रामपाल अग्रवाल घीसू लाल जोशी सहित कस्बे के सर्व समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे बैठक का मंच संचालन अनिल जोशी ने किया l कस्बे में कथा को लेकर उत्साह बना हुआ है और तैयारी जोरों शोरों से चल रही है l