ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर
विधायक द्वारा उप मुख्यमंत्री व नारी शक्ति के विरुद्ध कुंठित मानसिकता को लेकर “सद्बुद्धि यज्ञ का किया आयोजन”
कांग्रेस विधायक अमीन कागजी द्वारा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व नारी शक्ति के विरुद्ध कुंठित मानसिकता का प्रदर्शन के विरुद्ध लीलाधारी हनुमान मंदिर जे पी कालोनी नयाखेड़ा विद्याधर नगर जयपूर में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमें श्रीमती रूप कंवर पार्षद 24 एवं मनोज शर्मा वार्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता और महिला शक्ति उपस्थिति रही । इस अवसर पर सतीश जागा युवा मोर्चा, हर्षा सागर महिला मोर्चा, नीलम कुमावत, रवि शंकर शर्मा बूथ अध्यक्ष एवं समाजसेवी , सत्यनारायण पारीक, लोकेश गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल , एवं वार्ड के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।