Advertisement

पलवल-ऑल इंडिया योगासन चैंपियनशिप का आयोजन

https://satyarath.com/

ऑल इंडिया योगासन चैंपियनशिप का आयोजन

पलवल-30 जुलाई
कृष्ण कुमार छाबड़ा

जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पलवल व महर्षि पतंजलि योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ऑल इंडिया योगासन चैंपियनशिप का आयोजन योगाचार्य गुरमेश सिंह के सानिध्य में श्री राम कॉलेज मीतरोल औरंगाबाद के प्रांगण में आयोजित की गई। प्रतियोगिता की अध्यक्षता कॉलेज डायरेक्टर एस के गुप्ता ने की। टूर्नामेंट डायरेक्टर दशरथ शर्मा ने बताया कि मंच संयोजन चंद्रपाल माहौर ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी रविंद्र सहरावत ने किया तथा अध्यक्षता मदन मोहन आर्य ने की‌। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक सर्वखाप सहरावत के चौधरी संदीप सहरावत थे तथा अध्यक्षता प्रधान मूलचंद सहरावत अध्यक्ष सहरावत खाप दिल्ली ने की। चौधरी सतवीर सिंह सहरावत विशिष्ट अतिथि थे। चौधरी मुख्तार सिंह सहरावत चौधरी सत्य प्रकाश सूरजभान विशेष रूप से उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 350 खिलाड़ीयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ योगी का खिताब धुरविल विजेता तथा नैतिक उपयोगिता रहा तथा कुमारी सृष्टि विजेता तथा कुमारी विधि उपविजेता रही बाकी परिणाम इस प्रकार है । 5 से 8 वर्ष के लड़के मोहन पांडे, उचित, रमन, 8 से 12 वर्ष में अभिनव, मयंक, चिराग,निमित्त 12 से 15 आयु वर्ग में हर्ष कुमार, केशव, देव कुमार 15 से 18 वर्ष में धुरविल शर्मा ,संजीव ,प्रशांत यादव 18 से 21 वर्ष में कृष्ण कुमार, इरफान खान ,सागर सोनी, 21 से 24 वर्ष में तुषार ,देव ,अर्जुन 24 से 30 आयु वर्ग में अभिषेक कुमार, रवि कुमार ,नेम सिंह, 30 से 40 आयु वर्ग में सोनू ,नरेश 50 से 60 आयु वर्ग में कृष्णागिरी ,गोकुलपुरी सतीश कुमार ,देवेंद्र सिंह 60 से 70 वर्ष में सचिन मलिक, हरिप्रकाश 70 वर्ष से ऊपर नीलम चंद ,रामचंद्र ,जगत सिंह कंवर सिंह रहे ।इसी प्रकार लड़कियों के वर्ग में 5 से 8 वर्ष क्रिस्टी, काव्या,दिव्या, पावनी, ललिता 8 से 12 वर्ष में प्रेसा सोनी ,उर्वीका, दक्षता 12 से 15 वर्ष में कुमारी विधि, युक्ति, माही ,सोनिया ,ममता 15 से 18 वर्ष में सृष्टि, कशिश ,अनन्या 18 से 21 वर्ष में धनश्री ,रितु ,अनन्य सोनी 21 से 24 वर्ष में प्रिया शर्मा, कवल शर्मा 24 से 30 मन्नू 30 से 35 प्रियंका, बरखा ,पलक सोनी 35 से 45 रेणु देवी ,कल्पना मंगला 50 से 60 में निर्मला देवी, सरस्वती, पूनम विजेता रही। विजेता खिलाड़ियों को अतिथि व मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र सीट मिले देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर योग के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने पर लक्ष्मण सिंह देशवाल व प्रशांत रावत योगी को आर्य योग रतन उपाधि से नवाजा गया।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!