Advertisement

कौशाम्बी : जल निगम, सिंचाई विभाग एवं नलकूप के अधिकारियों ने पेयजल योजनाओ, राजकीय नलकूप एवं नहरों का किया निरीक्षण।

जल निगम, सिंचाई विभाग एवं नलकूप के अधिकारियों ने पेयजल योजनाओ, राजकीय नलकूप एवं नहरों का किया निरीक्षण।

रिपोर्टर सत्य प्रकाश यादव (सत्या)
लक्ष्मनपुर म्योहर कौशाम्बी

कौशाम्बी जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जल निगम, सिंचाई विभाग एवं नलकूप के अधिकारियों ने पेयजल योजनाओ, राजकीय नलकूप एवं नहरों का निरीक्षण किया जिला अधिकारी के निर्देश के अनुसार ग्राम पंचायत, स्कूल, जलकर परिसर एवं सभी विकास खंडों पर उपरोक्त सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गए है।

उ०प्र०निगम (ग्रामीण) के सहायक अभियन्ताओं एवं जूनियर इंजीनियरों द्वारा दिनांक 22.07.2024 से
29.07.2024 तक कुल 275 पेयजल योजनाओं में से 60 पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया या एवं अवशेष पेयजल योजनाओं का निरीक्षण नियमित रूप से किया जा रहा है।निरीक्षण के समय सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को मैनपावर बढ़ाने हुए समसय गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने तथा कमीसन्ड हो चुकी पेयजल योजनाओं से नियमित जलापूर्ति कराने हेतु निर्देश दिये गये है।पेयजल योजनाओं पर निर्माण संचालन में लोगों को आ रही समस्या के निस्तारण हेतु ग्राम पंचायत / स्कूल जलकल परिसरों में अधिशासी अभियन्ता एवं जूनियर इंजीनियरों के मो० नं० अंकित है तथा खण्ड विकास स्तर पर भी जूनियर इंजीनियर के मोबाईल नम्बर उपलब्ध करा दिये गये है। समस्त पेयजल योजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य कराते हुए माह दिसम्बर 2024 तक सभी घरों को नल से जल उपलब्ध करा दिया जायेगा ।

सिंचाई विभाग के अभियंताओं द्वारा दिनांक 25.07.2024 से 29.07.2024 तक जनपद की समस्त 68 नहरों का निरीक्षण किया गया। विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु सभी विकास खण्डों पर सिंचाई विभाग के सभी सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं के मोबाईल नम्बर उपलब्ध करा दिये गये हैं ।

नलकूप विभाग के अवर अभियंताओं द्वारा दिनांक 25.07.2024 से 29.07.2024 तक जनपद के कुल 397 राजकीय नलकूपों में से 193 नलकूपों का निरीक्षण किया गया। नलकूप विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु सभी विकास खण्डों पर सभी सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं के मोबाईल नम्बर उपलब्ध करा दिये गये हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!