नाबालिग ओवर स्पीड, युवक बिना डीएल के चला रहे वाहन
रिपोर्ट धीरज खण्डूडी
कर्णप्रयाग। नगर सहित ग्रामीण सड़कों पर नाबालिगों की ओर से ओवर स्पीड में वाहन चलाए जा रहे हैं। तहसील क्षेत्र के कर्णप्रयाग, सिमली, गौचर, लंगासू, नौली, बगोली आदि क्षेत्रों में पुलिस और परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंककर नाबालिग ओवर स्पीड में वाहन चला रहे हैं जबकि युवक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के हाईवे तथा संपर्क मार्गों पर धड़ल्ले से वाहन दौड़ा रहे हैं। जबकि विभिन्न स्थानों से आ रहे कांवड़ यात्री बाइक का साइलेंसर निकालकर यहां ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं। महावीर सिंह, गिरीश नौटियाल, महिपाल सिंह, मनोज डिमरी आदि ने पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों से ऐसे नाबालिगों और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं एआरटीओ ज्योतिशंकर मिश्रा ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे मामलों का संज्ञान लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। संवाद