सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा ब्यूरो
अब्दुल सलाम रंगरेज
बिजोलिया पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश-
सात वांछित अपराधी गिरफ्तार-
कुछ दिनों पूर्व भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया कस्बे में हुई चोरी एवं डकैती के मामले में एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिले में बढ़ती चोरी और डकैतों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सात वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बिजोलिया थाना अधिकारी लोकपाल सिंह व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 16 जुलाई को बिजोलिया के कैलाश चंद्र प्रभु लाल खटीक के घर पर रात करीब 2:00 बजे मेनगेट की जाली में छेद कर अंदर की कुंडी खोल कर घर में घुसे ।एवं पिस्तौल दिखाकर 10 तोला सोना और 60हजार की नगदी सहित दो मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर डकैती में शामिल सभी सात बदमाशों को हिरासत में लिया।मामले को लेकर थाना अधिकारी लोकपाल सिंह के साथ पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने बिजोलिया क्षेत्र के सीसीटीवी, कैमरा रिकॉर्डिंग, रूट मैप तैयार कर क्षेत्र में हुई वारदातों का संकलन किया गया और जगह-जगह दबिश देकर आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई। गिरफ्तार आरोपियों ने नकबजनी ,लूट और डकैती जैसे जघन्यअपराध में शामिल होना कबूल किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कच्चे रास्ते से होकर वारदात स्थल पर पैदल पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया कि वारदात के समय मकान के बाहर कुछ साथियों ने ध्यान रखा व अन्य आरोपियों ने मकान में घुसकर 10 तोला सोना चांदी के जेवर,नकदी चुरा कर ले गए ।आरोपियों ने यह भी बताया कि हथियार दिखाकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी देना एवं डराकर डकैती को अंजाम देना व चुराए माल को अपने घर जाने से पहले ठिकाने लगा लेना कबूल किया।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई। अपराधियों ने चार राज्यों में 100 से अधिक वारदाते करना कबूला है। जिसमें 28 मामले राजस्थान के हैं। जिसमें राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश कर्नाटक और गुजरात में भी वारदातें की है।इन सबसे पूछताछ जारी है और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।
पुलिस ने मामले में मानासा जिला नीमच मध्य प्रदेश निवासी भीमा पिता बंसीलाल बाछड़ा, मोहित पिता अनिल मालवीय, पप्पू पिता राजेंद्र कुमार कुमावत बाछड़ा, अजय पिता राजू मालवीय निवासी मौया, ईश्वर दास पिता रामचंद्र बैरागी निवासी मोया, राजकुमार पिता रामप्रसाद मालवीय निवासी मौया, राहुल पिता शंकर बाछड़ा निवासी जैतपुरा को हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपियों में भीमा पांच प्रकरणों में वांछित अपराधी है। और हिंडोली थाना में हत्या के मामले में₹25हजार का इनामी बदमाश है। पप्पू भी चार प्रकरण में वांछित अपराधी होकर हिंडोली थाने में 25हजारका इनामी बदमाश है। अन्य आरोपी मोहित 10 प्रकरण में वांछित अपराधी, अजय 10 प्रकरण में वांछित अपराधी, राजकुमार पांच में वांछित अपराधी है। सभी अपराधियों के विरुद्ध कई थानों में नकबजनी, मंदिर डकैती ,लूट ,चोरी जैसे कई मामले दर्ज है।
पुलिस कार्रवाई में थाना अधिकारी लोकपाल सिंह, ए एस आई नरेंद्र कुमार साइबर सेल, ए एस आई आशीष कुमार, नीमच एएसआई कैलाश कमरे, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण, हेड कांस्टेबल दिलीप, कांस्टेबल राजेंद्र योगेश, सुरेश, अनिल, नरेंद्र, प्रदीप कुमार, दिनेश ,रंजीत, शिवपाल, श्रवण हेमराम राकेश कुमार, मनोज, चंद्रपाल, किशोर सिंह ,दीपक, पिंटू कुमार शाहिद कई पुलिसकर्मी ने कार्रवाई को अंजाम दिया।