न्यूज़ रिपोर्टर, घनश्याम सिंह यादव
स्थान -सैयदराजा जमानियां मार्ग कोदई गांव
-ट्रक के धक्के से 4 वर्षीय बालक की मौत
(चंदौली)।सैयदराजा जमानियां मार्ग पर कोदई गांव के पास मंगलवार को ट्रक के धक्का से चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया गया सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा समझाने पर चक्का जाम समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार आर्यन पुत्र किशन गांव के सामने रोड की तरफ आया हुआ था उसी दौरान जमानिया की तरफ से गुजर रही ट्रक के चपेट मे आ गया।बुरी तरह से घायल बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।।घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर पई के समीप पकड लिया गया उधर घटना स्थल पर लोग धरना पर भी बैठ गए ट्रक चालक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की मांग करने लगे।देखते देखते मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया गया आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे मे कर अंत्यज परिक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया गया वहीं ट्रक को मय चालक थाना ले जाया गया।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है तीन भाइयों मे सबसे छोटा आर्यन की माता सुगिया घटना के बाद से बेसुध है ।