ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर
निर्दलीय विधायक यूनुस खान द्वारा विधानसभा में रोडवेज के विरोध में एवं लोक परिवहन के समर्थन में दिए गए वक्तव्य पर रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है
राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश चौधरी ने बताया कि 26 जुलाई 2024 को राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चे द्वारा पूरे प्रदेश में निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजस्थान विधानसभा में निर्दलीय विधायक यूनुस खान द्वारा राजस्थान रोडवेज उद्योग के विरोध में एवं लोक परिवहन सेवा की पैरवी करते हुए जो वक्तव्य दिया गया था उसकी निंदा करते हुए पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर यूनुस खान का पुतला जलाया गया। जयपुर में रोडवेज मुख्यालय के सामने पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया।