सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर उत्तर प्रदेश गोरखपुर “राम दुलारे मौर्य”
दिनांक-30.07.2024
प्रेस नोट जनपद कुशीनगर-
• कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल द्वारा किया गया शिकायत पद को निस्तारण करने का आदेश जनता परेशान ना हो।
• थाना कसया के विवेचकों के विवेचना की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा की गयी समीक्षा-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा आज दिनाकं 30.07.2024 को पुलिस कार्यालय में थाना कसया के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी तथा उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा थानों पर आईजीआरएस, जन शिकायत, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।