हापुड़ के छपकोली शिव मंदिर पर 70 नवयुवक की वालियांटर टीम तैयार की गई जो जलाभिषेक के दौरान शिव मंदिर, पार्किंग, नहर पटरी और आस पास के इलाके मे पुलिस के साथ सहयोग कर ड्यूटी करेंगे सभी वालियांटरो को पहचान के लिए एक पहचान पत्र, सीटी डोरी और सफ़ेद टी शर्ट पुलिस द्वारा प्रदान की गई।।