जितेन्द्र गौड़
लाखेरी भाजपा कार्यकर्ताओं ने धारीवाल के बयान का विरोध कर पुतला जलाया
बून्दी – लाखेरी शहर में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उपखंड कार्यालय के सामने कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल का पुतला जलाकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता किशन बिहारी पाराशर ने बताया की विधानसभा सभापति एवं कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा से कोटा उत्तर कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर विधानसभा की गरिमा को क्षति पहुंचाई, धारीवाल द्वारा विधानसभा की गरिमा भंग की गई, धारीवाल के अमर्यादित् बयान के विरोध में लाखेरी भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा लाखेरी एसडीएम कार्यालय के बाहर शांति धारीवाल का पुतला जलाकर विरोध किया एवं माफी नहीं मांगने पर विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश सैनी बाबा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल सोनी, राजू माहेश्वरी, हरिप्रसाद राठौर, लकी शर्मा, भोले पारेता, एडवोकेट राधेश्याम मीणा, लाखेरी ग्रामीण भाजयुमो अध्यक्ष हेमंत पालीवाल, गणेश गौतम अविनाश जोशी, ऋतुराज सुमन,सत्येंद्र चतुर्वेदी, मुकेश वैष्णव, नवीन यादव अंकुश योगी, केशव शर्मा, ओलगा वाल्मीकि, राजेंद्र दीक्षित एवं कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।