• “सड़क यातायात सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली” विषय पर निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न
आगर-मालवा, 29 जुलाई।भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल द्वारा उपभोक्ता जागरूकता के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी कड़ी में आज सीएम राइज विद्यालय शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल आगर मालवा में “सड़क यातायात सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रथम पुरस्कार के रूप में अजय नायक को ₹1000, अंजू यादव को द्वितीय पुरस्कार ₹750 रुपए, तृतीय पुरस्कार मोना विश्वकर्मा को ₹500, तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में कोमल सूर्यंवंशी को ₹250 का नगद पुरस्कार भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रदान किये गए। पुरस्कार प्रदान करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव उपाध्याय द्वारा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें जागरूक रहते हुए आमजन को भी उपभोक्ता वस्तुओं के बारे में जागरूकता प्रदान करना है तभी हमारा लक्ष्य पूरा होगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक स्टैंडर्ड क्लब के मैटर दीपक शर्मा द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के निर्णय में विद्यालय के शिक्षक नरेंद्र कुल्मी , विक्रमसिंह सिंह पंवार मनीष जैन एवम संदीप तिवारी द्वारा किया गया।