बीईओ ऑफिस में कागजो में हुई लाखों की खरीदी
बिना क्रय समिति, निविदा की खरीदी एक ही दुकान से सभी सामग्री मौके पर नहीं सामग्री, सामग्री का सत्यापन किए बिना किया भुगतान
सिलवानी। ब्लाक शिक्षा कार्यालय में हमेशा ही विवादित कार्यों को अंजाम देकर सुर्खियों में रहता है। कुछ समय पूर्व एक करोड़ की राशि की हेराफेरी का मामला शांत नहीं हुआ था कि ब्लाक शिक्षा कार्यालय से लाखों रूपये की लाखों की खरीदी कागजों में कर ली है।
जानकारी के अनुसार रिद्धि सिद्धि इंटरप्राईजेस भोपाल की फर्म से बिल क्रमांक आरएसई/2023- 24/002 से 8 तक दिनांक 28.9.2023 को विभिन्न बिलों के माध्यम से फर्नीचर 59950, पुस्तक क्रय 26745, लेखन सामग्री क्रय 69970, उपकरण 87860, सामग्री प्रतिभूति क्रय 22000 कुल 266525 की खरीदी की गई।
जबकि मौके पर सामग्री कार्यालय आई ही नहीं, और तथाकथित ब्लाक शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी ने स्वयं के हस्ताक्षर से सामग्री क्रय की और स्वयं ने सत्यापन कर भुगतान कर दिया। जब भोपाल से इतनी सामग्री क्रय की गई है तो सिलवानी किस वाहन या टांसपोर्ट से आई, इसका कोई लेखा जोखा नहीं है। बताया जाता है कि डेस्ट टॉप कम्प्यूटर आल इन वन का बिल लगा है, कार्यालय में पुराना कम्यूटर ही रखा, वही वाटर प्यूरीफायर खरीदी की गई आफिस मे पानी पीने के सिर्फ मटके रखे हुये है।शासन के नियमानुसार 50 हजार से अधिक की खरीदी के लिए क्रय समिति बनाकर निविदा निकाली जाती है। अथवा मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम या जेम पोर्टल से खरीदी की जा सकती है। बीईओ द्वारा शासन के नियमों के अवहेलना कर शासकीय राशि का दुरूप्रयोग किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रिद्धि सिद्धि इंटरप्राईजेस बीईओ को इतनी अच्छी लगी कि कम्प्यूटर, फर्नीचर, पुस्तक, और यहां तक सफाई सामग्री तक खरीद ली।