सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त हरिराम भादू लिखमीसर दिखनादा के पौत्र व मुकेश कुमार भादू के पुत्र अनवे भादू ने अपने जन्मदिवस पर परिवार सहित भादू परिवार से हरिराम,राजाराम,मनीराम,महेंद्र कुमार,रणजीत भादू देवीलाल महिया दुलचासर गौशाला प्रांगण में पधारकर अनवे भादू का जन्म दिवस गौसेवा कर मनया एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा एवं गुड़ का गौवंश को खिलाकर अनवे ने अपना जन्मदिवस मनाया गौशाला कमेटी ने अनवे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की मंगल कामना की गौशाला परिवार की तरफ से भादू परिवार को भामाशाह प्रतीक चिन्ह एवम् दुप्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। गौशाला कमेटी ने भादू परिवार का आभार व्यक्त करते हुए सुख समृद्धि की कामना की। कमेटी ने बताया कि भादू परिवार में जब भी कोई कार्यक्रम होता है गौ सेवा जरूर करते हैं।