ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
गोर्वधन, मथुरा
अनदेखी से भरतपुर फीडर से व्यर्थ जाता पानी
सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसान परेशान
गांव गांठोली से सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि भरतपुर फीडर से कई गांवों के किसानों की जमीन सिंचाई होती है। परंतु भरतपुर फीडर की पटरी टूटने के कारण गोवर्धन ड्रेन में पानी व्यर्थ जा रहा है। जिसके कारण किसानों को सिंचाई के लिए आवश्यकता अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने इसकी शिकायत सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजेश सिकरवार से की है। परंतु मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। किसान बल्लो निवासी गांठोली ने बताया कि सहायक अभियंता से कई बार शिकायत करने के बाद भी पटरी को ठीक नहीं कराया गया है। फीडर का सिंचाई योग्य पानी नाले में व्यर्थ जा रहा है। हमें सिंचाई के लिए आवश्यक पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने सामूहिक रूप से सहायक अभियंता राजेश सिकरवार के प्रति विरोध जताया है ।