ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
, भरतपुर
भरतपुर जिले के दो मुक्केबाज हिसार में जूनीयर एशियन चैम्पियनशिप चयन ट्रायल में भाग लेंगे
इण्डियन बॉक्सिंग फैडरेशन के तत्वावधान में एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के पर्यवेक्षण में 8 से 11 अगस्त तक हिसार (हरियाणा) स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में होने वाली जूनीयर एशियन चेम्पियनशिप चयन ट्रायल में भरतपुर जिले की नदबई की शुभम कुमारी चौधरी पुत्री जीतेन्द्र चौधरी बालिका वर्ग के 48 किग्रा. भार वर्ग में एवं भरतपुर शहर किला निवासी हितेश कुन्तल पुत्र जसबीर सिह बालक वर्ग के 57 किग्रा भार वर्ग में राजस्थान की ओर से भाग लेंगे।भरतपुर जिला बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष भगत सिंह सूरौता ने बताया ‘ट्रायल में चयन होने पर चयनित बॉक्सर 21 अगस्त से 03 सितम्बर तक यूएई (दुबई) में होने वाली जूनीयर एशियन बालक बालिका बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।जुनीयर एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु चयन ट्रायल हेतु राजस्थान बॉक्सिंग संघ द्वारा चयनित भरतपुर की मुक्केबाज शुभम, कुमारी चौधरी इसी वर्ष 01 से 03 जून तक दौसा में आयोजित छठी राजस्थान जूनीयर बालिका बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की गोल्ड मैडलिस्ट के साथ-साथ बेस्ट बॉक्सर भी रही वहीं हितेश कुन्तल ने 17 से 19 मई तक इसी वर्ष जयपुर में आयोजित पांचवी राजस्थान जूनीयर बालक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।दोनों खिलाड़ियों का राजस्थान बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी की उपस्थिति में राजेन्द्र नगर कॉलोनी स्थित भरतपुर बॉक्सिंग संघ कार्यालय पर भरतपुर बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष भगत सिंह सूरौता, भरतपुर बॉक्सिंग संघ सचिव डॉ० संदीप देशवाल, राजस्थान पुलिस की बॉक्सिंग कोच मनीषा चाहर, बॉक्सिंग कोच अजय फौजदार, कृष्णकुमार शर्मा, पुनीत फौजदार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।