कलेक्टर द्वारा समय सीमा बैठक के दौरान पीएम जनमन एवं सीएम हेल्पलाइन से संबंधित कार्यो की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
अतिवर्षा एवं बाढ़ से निपटने के लिए पूर्व सूचना एवं प्रचार-प्रसार प्रणाली करें सुदृढ़
गुना :
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
पीएम जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर करें निरीक्षण – कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अतिवर्षा एवं बाढ़ से निपटने के लिए पूर्व सूचना एवं प्रचार-प्रसार प्रणाली करें सुदृढ़ बैठक के आरंभ में कलेक्टर द्वारा बारिश के दृष्टिगत जलाशयों के भराव की अद्यतन स्थिति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि बांधों के गेट खुलने की स्थिति में सतर्क रहें। गेट खोलने से पूर्व सूचना दी जावे। ऐसे क्षेत्र जो जलमग्न हो सकते हैं वहां आवश्यक सावधानी रखी जाए। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष सतत रूप से क्रियाशील रहे। जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से निपटने हेतु जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो 15 अक्टूबर 2024 तक संचालित रहेगा। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07542-250415 है। बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित किया जाये एवं आवश्यकता पड़ने पर वहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा उनके ठहरने के लिये कैंप के स्थानों की संपूर्ण कार्ययोजना तैयार की जायें। इसी प्रकार बाढ़ बचाव के उपकरण, मोटर वोट की व्यवस्था, बडे़ बांधों की सूची, आवश्यक वस्तुओं का भण्डारण, दवाएं व चिकित्सा दल, पशु चिकित्सा सेवाएं, पेयजल व्यवस्था, सूचना संबंधी उपाय, पूर्व सूचना एवं प्रचार-प्रसार प्रणाली सुदृढ़ रहे। जिले के नक्शे से नदियों, पुल-पुलियों, सड़के एवं बडे़ बांध की मैपिंग अद्यतन कर ली जावे।
पीएम जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर करें निरीक्षण – कलेक्टर कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना और उससे जुड़े समस्त घटकों की बिन्दुवार समीक्षा की। सहरिया समुदाय को पीएम जनमन योजना के विभिन्न घटकों को संयोजित कर प्राथमिकता से लाभान्वित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पीएम जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर मैदानी भ्रमण करें। दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर योजना की ज़मीनी हक़ीक़त का निरीक्षण करें। कठिनाइयों का आंकलन करें तथा अनुभव के आधार पर समाधान करते हुए योजना के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाएं। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले में निवासरत सहारिया पीव्हीटीजी जनजाति वर्ग को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए जिले में समग्र ई-केवायसी, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि के कार्यो में लक्ष्य अनुसार प्रगति लायी जाए। उन्होंने समग्र आईडी, आधार कार्ड बनाने के कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये। बैठक के रनिंग इवेन्ट्स एवं कमिंग इवेन्ट्स के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये गये। आगामी रक्षाबंधन सहित अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थो की जांच एवं नमूना कार्यवाही सतत रूप से जारी रहे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत माह जुलाई वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त की गई।
बैठक में सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा के दौरान ऐसे विभाग जिनकी ‘’डी’’ रैंकिंग हैं जिनमें जल संसाधन विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, राजस्व विभाग, श्रम, स्कूल शिक्षा, आयुष, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य ‘’डी’’ रैंकिंग प्राप्त विभागों को अपनी रैंक में सुधार के निर्देश दिये।