सी०आई०ए० पलवल ने रंगदारी के दो अलग-अलग मामलों के दोनों आरोपियों पर 48 घंटे के अंदर ही कसा शिकंजा।
पलवल-29 जुलाई
कृष्ण कुमार छाबड़ा
डीएसपी पलवल श्री विशाल कुमार ने बताया कि एसपी पलवल श्री चन्द्र मोहन के कुशल निर्देशन एंव नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक उमर मौहम्मद की टीम ने थाना चांदहट एवं कैम्प पलवल में दर्ज रंगदारी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।
डीएसपी पलवल ने बताया कि थाना कैम्प क्षेत्र अर्न्तगत एक पीड़ित ने थाना कैम्प पलवल पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिनांक 26 जुलाई को उसके फोन पर 29 जुलाई तक पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगने एवं रंगदारी न देने की एवज में उसे तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई।
वहीं दूसरे मामले में एक पीड़ित ने थाना चांदहट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 26 जुलाई को मोहना से पलवल किसी निजी कार्य से जा रहा थे। उसी दौरान जब वह कटेसरा गांव के निकट पहुंचे तो उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि 29 जुलाई तक एक करोड़ रुपये चाहिए, अगर रुपये नहीं दिए तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को खत्म कर देगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने की धारा सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया।
जाँच में उपरोक्त दोनों ही मामलों में एक ही नंबर से रंगदारी मांगी जानी पाई गई। एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए सी०आई०ए० पलवल प्रभारी प्रभारी निरीक्षक उमर मौहम्मद की टीम ने साइबर सेल पलवल के साथ संयुक्त ऑपरेशन में साइबर तकनीकी की मदद से उक्त रंगदारी की दोनों वारदातों की धमकी देने वाले दोनों ही आरोपियों सुरेन्द्र उर्फ सुंदर निवासी जल्हाका एंव विपिन निवासी दयालपुर को 48 घंटों के भीतर ही धर दबोचा। आरोपियों ने प्रसिद्धि एवं रुपए कमाने के लिए उक्त दोनों रंगदारी की धमकी देने बारे बतलाया है। आरोपियों को गहन पूछताछ हेतु एवं वारदात में प्रयुक्त मोबाइल की बरामदगी हेतु आज 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । चांदहट थाना में दर्ज मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया अलग से जारी है। आरोपियों का किसी गैंग से जुड़े होने बारे भी गहनता से जांच की जा रही है।