Advertisement

गाडरवारा-विकासखण्ड प्रबंधन ईकाई की बैठक संपन्न

अजय सोनी सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा

विकासखण्ड प्रबंधन ईकाई की बैठक संपन्न

सालीचौका गाडरवारा नरसिंहपुरःगत दिवस जनपद शिक्षा केंद्र साईंखेड़ा में विकासखण्ड प्रबंधन ईकाई की बैठक आयेजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ प्रतुल कुमार इंदुरख्या ने कहा कि सभी बीएसी एवं जनशिक्षक शालाओं का निरीक्षण करते हुए शालेय व्यवस्थाओं में सुधार के साथ अकादमिक गुणवत्ता में सुधार करवाने में अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों का समय पर संचालन हो एवं बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सभी कार्य करें। बैठक में बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा कि मैपिंग, पुस्तक वितरण एप्प पर पुस्तक प्राप्ति व वितरण एंट्री के साथ पहली कक्षा में नामांकन अधिक से अधिक हो इस बात को ध्यान रखकर कार्य करें। एफएलएन की मॉनिटरिंग के साथ पीएम पोषण योजना के खाद्यान्न का उठाव एवं प्रतिदिन एमडीएम पोर्टल पर लाभान्वित बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश सभी स्कूलों में दें। इसके अलावा शाला भवनों के जर्जर कमरों में बच्चे न बैठें इस बात की जानकारी प्रधानपाठको को दें। बैठक में बीएसी योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा, पवन राजौरिया, एमआईएस प्रभारी वेदप्रकाश राजपूत, लेखापाल दीपक आरसे, सीएसी प्रशांत राय, नेपाल झारिया, देवी सिंह कीर, बनवारी लाल नागवंशी, अपसार खान, सुरेन्द्र राजपूत, प्रमोद पठारिया, प्रदीप मालवीय, मनीष सोनी, अवधेश पटैल, पंकज पाठक आदि उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!