फिरोजाबाद में छींगामल के पास स्थित एक जिम में , दो युवक जिम करने आते थे ,दोनो में कुछ दिनों से छोटा मोटा विवाद हो रहा था, घटना से एक दिन पहले विवाद बढ़ा, वहा मौजूद और जिम में आने वालो ने शांत करा दिया ,
अगले दिन एक युवक जिम करके बाहर निकल रहा था, जिम के बाहर , उसका इंतजार कर रहे पहले से मौजूद दूसरे युवक शमशाद ने अपने साथियों के साथ उसे पकड़ लिया और मारपीट कर दी और गला दबा कर मार देने की कोशिश की ,युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर ,उनको दिखाते हुए अपनी जान बचाई , शमशाद और उसके साथी डर से भाग गए। जिस युवक के साथ मारपीट हुई वह फिरोजाबाद के प्रसिद्ध होटल मोनार्क के मालिक का पुत्र है , युवक ने अपने घर जा कर पूरी बात बताई तो परिवारीजन ने शमशाद और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है , पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।।