नव निर्मित बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र महाराजा अग्रसेन सेवा सदन का उद्घाटन सम्पन्न
पलवल
कृष्ण कुमार छाबड़ा
प्रमुख सामाजिक संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा निर्मित ओमैक्स सिटी फेस-1,पलवल में नव निर्मित बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र “महाराजा अग्रसेन सेवा सदन” का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हो गया। उद्घाटन ओमेक्स ग्रुप के चेयरमेन श्री रोहताश गोयल,पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन डॉ सुशील गुप्ता,हरियाणा सरकार के नव नियुक्त परिवहन एवं बाल विकास मंत्री श्री अशीम गोयल, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार श्री विपुल गोयल,पलवल के विधायक श्री दीपक मंगला,फरीदाबाद के विधायक श्री नरेंदर गुप्ता,पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मलेन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री उमेश अग्रवाल,अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप मित्तल,बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव श्रीमती सुषमा गुप्ता,गौ सेवा आयोग हरियाणा के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला,महा अधिवक्ता एवं अध्यक्ष आर डब्लयूए ओमेक्स फेस-1,श्री अतुल मंगला,अनिल प्रधान शेरगढ़ वाले आदि राष्ट्रीय नेताओं की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने की। समारोह का संचालन सभा के महामंत्री शैलेंदर एवं दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक तरफ जहां महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के लिए जमीन दान देने वाले अग्रवाल समाज के भामाशाह एवं ओमेक्स ग्रुप के सीएमडी रोहताश गोयल का विशेष आभार वैश्य अग्रवाल समाज की टॉप राष्ट्रीय लीडरशिप द्वारा तलवार भेंट कर किया गया। वहीँ वैश्य अग्रवाल समाज के प्रमुख समाजसेवी एवं अम्बाला के विधायक अशीम गोयल का हरियाणा मंत्रिमंडल में परिवहन एवं बाल विकास मंत्री बनने पर पूरे मंच एवं सदन ने खड़े होकर फूलों की बारिस करके नागरिक अभिनन्दन किया गया एवं मुख्य मंत्री नायाब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर परिवहन एवं बाल विकास मंत्री श्री अशीम गोयल ने भवन निर्माण के दुसरे चरण के लिए सरकारी कोष से 11 लाख रूपये देने की भी घोषणा की। अतिथियों का स्वागत पगड़ी,शाल एवं श्रीफल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंजू गुप्ता एवं रउनके बेटे रजत गुप्ता जिन्होंने महाराजा अग्रसेन की मूर्ती दान दी थी उन सहित निर्माण में विशेष सहयोग देने वाले एवं विभिन शहरों से आये वैश्य समाज के महानुभावों को सम्मानित भी किया गया। आर जे एल स्कूल मढनाका की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इससे पूर्व श्री पंडित परमानंद शास्त्री जी द्वारा विधि विधान से भवन की सुध्धि के लिए हवन यज्ञ सम्पन्न कराया जिसमें मुख्य यजमान संजय गुप्ता एवं उनकी पत्नी पूजा गुप्ता सहित सभा के कई पदाधिकारियों ने अपनी अपनी पत्नियों सहित भाग लिया।
भोजन व्यवस्था में कमल मंगला,शिव गर्ग,महावीर गोयल,डॉ अशोक सिंगला,भूषण गोयल,गौरव गर्ग, अनिल गर्ग, वैभव गर्ग, दीपक गर्ग एवं योगेंदर गर्ग ने अहम् भूमिका निभाई तो रजिस्ट्रेशन समिति के सदस्य गुलशन गोयल के नेत्र्तव में महेन्दर सिंगला,महेन्दर शास्त्री, प्रमोद सिंगला एवं केएल गुप्ता की विशेष भूमिका रही। स्वागत समिति के सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता, श्री देवीचरण मंगला, सुरेशचंद मंगला, चंदीराम गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, बलराम गुप्ता, एसपी मित्तल, चन्दर प्रकाश गोयल, यशपाल मंगला, मास्टर घनश्याम दास, पूनम बंसल, श्रीमती कविता मंगला पंकज गोयल,वेद मित्तल,अनुभव मंगला एवं रवि गुप्ता ने सभी का स्वागत किया।