बानपुर/ललितपुर । श्री जयपाल सिंह दाऊ महाविद्यालय खिरिया मिश्र मे मोबाईल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार महरौनी सईद तनवीर हसन व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर आशीष रावत ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुएें कहा कि छात्र छात्राएं स्मार्टफोन का सदउपयोग करें ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधन नरेन्द्र सिंह चौहान, मनोज पुष्पकार, सत्येन्द्र रावत, संजीव कुमार, जयपाल सिंह, जगभान सिंह पूर्व प्रधान छिल्ला, प्रांजल सिंह, अंश सिंह, भरत नामदेव, दीपक एवं बड़ी संख्या में छात्रा छात्राएं उपस्थित रही । कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज पुष्पकार ने किया व आभार व्यक्त महाविद्यालय प्रबंधक नरेन्द्र सिंह चौहान ने किया ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट