• राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट के अंतर्गत थल सैनिक कैंप का आयोजन।
प्रयागराज प्रतिवर्ष एनसीसी केडेट्स के अंदर एक सैनिक के संपूर्ण क्रियाकलापों को सीखने की विधा है जिसमें प्रतियोगिता के माध्यम से एन सी सी कैडेट्स के अंदर यह एक फौजी बनने और एकता और अनुशासन के गुण सीखते हैं। इस वर्ष उत्तर प्रदेश निदेशालय के द्वारा मेरठ ग्रुप के 71 बटालियन को थल सैनिक कैंप करने की जिम्मेदारी सौंप गई जो दिनांक 19 जुलाई से 28 जुलाई तक 2024 तक आयोजित की गई आईएमटी गंगानगर मेरठ में आयोजित की गई पूरे कैंप के संचालक एवं कमांडेंट करनाल पंकज साहनी थे जिसमें कैडेट की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
निम्न अनुसार टेंट पिचिंग, लाइन एरिया, फायरिंग मैप रीडिंग, जजिंग डिस्टेंस एंड फील्ड सिग्नल, ऑप्टिकल ट्रेनिंग, हेल्थ एंड हाइजीन आदि प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश की एन०सी०सी०के 11 ग्रुप से आए हुए प्रतिभागी कैडेट ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान मेरठ ग्रुप को मिला वहीं दूसरे स्थान पर प्रयागराज ग्रुप ने जीत हासिल किया।इस अवसर पर प्रयागराज ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर यू एस कंदील और 15 यू पी एन०सी०सी०बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी एस महापोत्रा ने प्रयागराज ग्रुप के टीम को नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश भगत और सभी प्रतिभागी कैडेट के साथ पी आई स्टाफ में सुमित चौधरी ,किरण राई और टीम के सीनियर अंडर ऑफीसर प्रतीक यादव को बधाई व शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply