Advertisement

प्रयागराज : राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट के अंतर्गत थल सैनिक कैंप का आयोजन।

www.satyarath.com

• राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश डायरेक्टरेट के अंतर्गत थल सैनिक कैंप का आयोजन।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

प्रयागराज प्रतिवर्ष एनसीसी केडेट्स के अंदर एक सैनिक के संपूर्ण क्रियाकलापों को सीखने की विधा है जिसमें प्रतियोगिता के माध्यम से एन सी सी कैडेट्स के अंदर यह एक फौजी बनने और एकता और अनुशासन के गुण सीखते हैं। इस वर्ष उत्तर प्रदेश निदेशालय के द्वारा मेरठ ग्रुप के 71 बटालियन को थल सैनिक कैंप करने की जिम्मेदारी सौंप गई जो दिनांक 19 जुलाई से 28 जुलाई तक 2024 तक आयोजित की गई आईएमटी गंगानगर मेरठ में आयोजित की गई पूरे कैंप के संचालक एवं कमांडेंट करनाल पंकज साहनी थे जिसमें कैडेट की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

www.satyarath.com

www.satyarath.com

निम्न अनुसार टेंट पिचिंग, लाइन एरिया, फायरिंग मैप रीडिंग, जजिंग डिस्टेंस एंड फील्ड सिग्नल, ऑप्टिकल ट्रेनिंग, हेल्थ एंड हाइजीन आदि प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश की एन०सी०सी०के 11 ग्रुप से आए हुए प्रतिभागी कैडेट ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान मेरठ ग्रुप को मिला वहीं दूसरे स्थान पर प्रयागराज ग्रुप ने जीत हासिल किया।इस अवसर पर प्रयागराज ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर यू एस कंदील और 15 यू पी एन०सी०सी०बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी एस महापोत्रा ने प्रयागराज ग्रुप के टीम को नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश भगत और सभी प्रतिभागी कैडेट के साथ पी आई स्टाफ में सुमित चौधरी ,किरण राई और टीम के सीनियर अंडर ऑफीसर प्रतीक यादव को बधाई व शुभकामनाएं दी।

प्रयागराज से आशीष कुमार

की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!