गाडरवारा । शासकीय माध्यमिक शाला स्टेशन गंज में जन शिक्षा केंद्र कठौतिया एवं संकुल केंद्र सीरेगांव की राष्ट्रीय शिक्षा उपलब्धि सर्वे की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समस्त शाला प्रभारी को आमंत्रित कर माह 2024नवंबर में नेशनल अचीवमेंट सर्वे NAS मूल्यांकन की तैयारी के संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल केपत्र के संदर्भ में जानकारी दी गई सर्वे में कक्षा 3 6 9 एवं हिंदी गणित सामाजिक विज्ञान विषयों पर चयनित शालाओं का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा ऐसे तो सभी सालों में कक्षा बार विषय वार तैयारी निश्चित की जाना है जिसकी तैयारी हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा समस्त साला प्रभारी को प्रशिक्षित किया गया एवं सर्वे की तैयारी साप्ताहिक समय बद्ध समय सारणी के अनुसार शालाओं में समय सारणी का क्रियान्वयन करने हेतु जानकारी दी गई शाला स्तर एवं ग्राम स्तर पर मूल्यांकन का विशेष प्रचार प्रसार कर पलको द्वारा छात्रों की तैयारी में सहयोग करने हेतु अवगत कराया गया कार्यक्रम में brc डी के पटेल जन शिक्षक ललित पाराशर विकासखंड स्तर से प्रशिक्षित विषय विशेषज्ञ विनोद सोनी चंद्रिका कौरव राजेश शर्मा डी एस कौरव राकेश ठाकुर आदि ने कार्यक्रम को संचालित किया
Leave a Reply