सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ,मनोज कुमार माली सुसनेर
कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
सुसनेर, आगर-मालवा जिला, मुख्यालय से खबर 28 जुलाई। रविवार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा द्वारा किसान प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें ज़िले के विकासखंड आगर के ग्राम रामपुर भुंडवास,बीजानगरी में किसानो ने ज़िले के अंदर सहफार्म स्कूल प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ,वैज्ञानिक डॉ. आर पी एस शक्तावत कृषि विज्ञान
केंद्र,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकरी बी.एल.निनामा , बीटीएम वेद प्रकाश सेन एवम् कृषि विस्तार अधिकारी पुरुषोत्तम पाटीदार सहित आसपास के किसान भाई उपस्थित रहें।
उपसंचालक कृषि ने विभाग की विभिन्न योजनाये तथा संतुलित मात्रा में उर्वरक उपयोग , प्राकृतिक खेती, फ़सल विविधिकरण, तथा अलग अलग किस्मों की विभिन्न फसल को लगाने तथा मोटे अनाज, की जानकारी दी
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ शक्तावत ने खरीफ फसल की बुआई से लेकर कटाई तक की संपूर्ण तकनीकी जानकारी, सोयाबीन फसल में किट,रोग प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान कीया। कार्यक्रम के पश्चात उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया ने ज़िले के कृषकों को सलाह दी है कि अपने खेत की सतत निगरानी करें और खेत में जाकर 3-4 पौधों को हिलाकर देखें कि कीट/इल्ली का प्रकोप तो नहीं है।
यदि कहीं पर एक वर्गमीटर में 3-4 इल्लियां दिखाई दे तो कीटनाशक का स्प्रे करना चाहिये
जहां पर सोयाबीन की फसल घनी होने पर गर्डल बीटल का प्रकोप संभव है, इसकी पहचान पौधे पर दो रिंग बने हुए दिखाई देंगे व फसल लटकी हुई, मुरझाई-सी दिखाई देगी तो किसान उसको तोड़कर खेत से बाहर फैंक दें। खेतों में जलभराव से होने वाले नुकसान से बचाने के लिये जल निकासी की उचित व्यवस्था करें और कहीं पर कीटव्याधि का प्रकोप दिखे तो कृषि विज्ञान केंद्र की सलाह से दवाईयों का उपयोग करें-
कार्यक्रम संचालन बीटीएम वेदप्रकाश सेन ने एवम आभार पुरुषोत्तम पाटीदार ने किया।