• वीर शासन जयंती पर जीवन शिल्प छात्र/छात्राओं ने लिया राष्ट्रभक्ति का संकल्प।
• उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृति विभाग के जैन विद्या शोध संस्थान एवं जीवन शिल्प के संयुक्त तत्वाधान में हुआ मनभावन कार्यक्रम आयोजित।
बानपुर/ललितपुर । संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के जैन विद्या शोध संस्था लखनऊ के सहयोग से शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में सक्रिय जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज की सहभागी पहल से कस्बा बानपुर में वीर शासन जयंती पर सुन्दर कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जीवन शिल्प छात्र/छात्राओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और जितेंद्रिय महावीर के गुणों और शिक्षा का बखान किया।स्वागत गीत से छात्राओं ने सबका मनमोहा तो वर्ल्डकप पर हुए राष्ट्रभक्ति के नाटक ने सुन्दर शिक्षा प्रदान की।
आगरा से पधारे डा.योगेश चंद्र ने अपने विचार रखते हुए कहा कि तन पर शासन करने वाले का तन समाप्त होने पर शासन समाप्त हो जाता है। धन पर शासन करने वाले का धन समाप्त होते ही शासन समाप्त हो जाता है। किंतु जो मन और इंद्रियों को जीत लेता है उसका शासन सब पर होता है । भगवान महावीर स्वामी का शासन ऐसा ही है ।
उन्होंने जीवन शिल्प इण्टर कॉलेज के छात्र/छात्राओं व शिक्षकों के समक्ष भगवान महावीर स्वामी के विषय में विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान वक्ता डा.गणतंत्र जैन ओजस्वी आगरा ने वीर शासन जयंती पर अपने विचार प्रकट कर बच्चों का मनमोहा। लखनऊ से पधारे संस्था के उपाध्यक्ष वयोवृद्ध प्रोफेसर अभय कुमार जैन ने संस्था के कार्यों एवं उपलब्धियां के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया । साथ ही संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जीवन शिल्प के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डा.अक्षय टडैया ने जीवन शिल्प के कार्यों को सराहते हुए विद्यालय की बहुत प्रशंसा की।
पूर्व प्राचार्य कैलाशचन्द जैन एवं बार वकील असोसियेसन के अध्यक्ष तिवारी जी ने बाल जीवन का शिल्प कर रहे विद्यालय को सराहा। विभाग से प्रोफ़ेसर जैन द्वारा समस्त अतिथीजन को सम्मानित कर मोमेंटो प्रदान किए गए।
जीवन शिल्प विद्यालय की ओर से डा.विकास जैन ने जैनविद्या शोध संस्थान लखनऊ को कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए प्रो.अभय जी को मोमेंटो भेट किया। प्रस्तुति देने वाले सभी छात्रों को पुरस्कार, राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।अन्त में समस्त उपस्थिति को प्रभावना के रूप में मिष्ठान प्रदान किया गया।
संस्थापक सुरेश जैन एडवोकेट एवं आनंद जैन ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगरजन अभिभावक एवं विद्यालय प्राचार्य रामाधर त्यागी, संतोष तिवारी, पंकज जैन, ग्यासीराम कुशवाहा, दिवस रावत, अमित राजोरिया, गीता यादव, राकेश घोष, दीपक नामदेव, राकेश नामदेव, गीता यादव, सुनील परिहार, रोहित यादव, कुंवर सिंह, सत्यम नामदेव एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय प्रबंधक डॉ. विकास जैन ने किया ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट
Leave a Reply