हापुड़ के गांव पूठ शंकरतीला के महा माई मंदिर में मास्टर राजवंश मणि त्यागी ब मोनिका त्यागी के बेटे द्वारा अक्सयांस त्यागी के दूसरे जन्मदिन के उपलक्ष में भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमे काफी संख्या में भक्तो का जमावड़ा रहा और भंडारे का सभी ने प्रसाद घृण किया भंडारे में मौजूद. उत्तम चंद भगवती कपड़े वाले , विशाल वर्मा सुनार , नरेश मोहन शर्मा ,शिरोमणि त्यागी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, राकेश त्यागी पार्षद गाजीबाद वाले , राकेश कुमार आदि मोजूद रहे ।
आपका अपना “पत्रकार पंडित रोहित शर्मा” सत्यार्थ न्यूज हापुड़ मीडिया
Leave a Reply