Advertisement

भीलवाड़ा-मेनाल का झरना चालू– झरने को देखने उमड़े पर्यटक-

https://satyarath.com/

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

मेनाल का झरना चालू–

झरने को देखने उमड़े पर्यटक-

 

भीलवाड़ा--क्षेत्र में दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से चारों ओर हरियाली छा गई है वहीं भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ की सीमा पर मांडलगढ़ के निकट मेनाल का झरना अपने यौवन पर बह रहा है। लगातार हो रही बारिश से मैंनाल वॉटरफॉल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर मेनाली नदी का पानी 150 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है जो पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है।
झरने के निकट ही महानालेश्वर मंदिर बना हुआ है जो लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां पर शिवजी की प्रतिमा है। आसपास कहीं मंदिर बने हुए हैं।
पर्यटकों की संख्या और आज रविवार को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है।
पर्यटक दूर से ही झरने का आनंद ले।

यहां की हरियाली की छटा देखते ही बनती है और लोगों को मंत्र मुग्ध करती है।
मैनाल क्षेत्र में पहुंचने के लिए जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर चित्तोड़ चित्तौड़ से सीधी रोडवेज बस सेवाएं उपलब्ध है। रेल से आने वाली पर्यटकों के लिए भीलवाड़ा चित्तौड़ आकर रोडवेज द्वारा यहां पहुंच सकते हैं। भीलवाड़ा से मेनाल 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वही कोटा से आने वाली यात्रियों के लिए कोटा से भीलवाड़ा, चित्तौड़ ,उदयपुर जाने वाली रोडवेज बस यही से होकर निकलती है।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!