जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
मरीजो को समय पर नहीं मिलती 108 एंबुलेंस की सुविधा।
गंज बासौदा के सिविल अस्पातल में सरकारी एंबुलेंस के इंतजार में कई बार एक्सीडेंट या कोई भी मामले होते हैं तो पास खड़े होने के बाद भी फोन लगाना पड़ता है एम्बुलेंस को किसी की जान जरूरी है या सरकारी नियम घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचने के लिए घंटो इंतजार करने के बाद भी मौके पर नही पहुंचती 108।
सिटी थाने के बाहर खड़ी रहती है नगर में आए दिन अब मरीजों को उपचार के लिए शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय पहुंचने के लिए नागरिकों द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन करके घटना स्थल सहित अन्य मरीजों को तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए बुलाया जाता है लेकिन 108 एंबुलेंस के नंबर पर फोन उठाने बाला व्यक्ति 108 गाड़ी कही और होने की बात कहकर मना कर देता है लेकिन देखने में आता है कि 108 एंबुलेंस गाड़ी सिटी थाने के बाहर ही खड़ी रहती है उसके बाद भी लोगो को भीर्मित कर दिया जाता है जिसके चलते मरीजों को समय पर ईलाज नही मिल पा रहा।