योगी सरकार के विरुद्ध ब्राह्मणों, निषादो व व्यापारियों का आंदोलन।
🚩धर्मक्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर में योगी सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध नगर पालिका दफ्तर पर तीर्थ पुरोहित गंगा घाट सभा,भारतीय किसान यूनियन,व्यापार मंडल,निषाद समिति सहित अन्य संगठनों ने अतिक्रमण की ओट में गरीब ब्राह्मणों,निषादो व व्यापारियों की दुकान,घाट हटाए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन।
💪🏻सभी संगठनों ने 1 सुर में कहा कि जिन अधिकारियों के कहने पर यह कुकर्त्य किया गया है,उन अधिकारियों को तुरंत हटाकर योगी सरकार सख्त कार्यवाही करें अन्यथा सरकार के विरुद्ध कावड़ यात्रा के मध्य में ही बृजघाट,गढ़मुक्तेश्वर के संपूर्ण बाजार,घाटों को बंद कर आंदोलन किया जाएगा,बाजारों व घाटों के बंद होने से शिवभक्तों और श्रद्धालुओ को होने वाली परेशानी के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी,इस आंदोलन को जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक ले जाया जाएगा,जिससे भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा,तीर्थनगरी के नागरिकों ने पूर्व के सभी चुनावो में भाजपा को वोट दी है और अब यह लोग भाजपा का पुरजोर विरोध करेंगे।
Leave a Reply