सत्यार्थ न्यूज़ शाहपुरा भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
सैयद फैज अली बाबा के उर्स संपन्न
अकीदत मंदो ने चादर चढ़ाकर मांगी दुआ_
भीलवाड़ा शाहपुरा
लेते ही नाम ख्वाजा का तूफान हट गया।
कश्ती में आकर समंदर सिमट गया।।
बैंड पर बज रही कव्वाली अमरगढ़ उर्स में जब पढ़ी गई जिसे सुनकर लोग झूम उठे।
काछोला के निकट अमरगढ़ कस्बे में सैयद फैज अली बाबा की दरगाह पर दो दिवसीय 56 व सालाना उर्स मनाया गया।
उर्स कमेटी के सदर सत्तार बिसायती ने बताया कि गुरुवार की शाम मिलाद शरीफ का प्रोग्राम हुआ। और शुक्रवार को जुम्मा की नमाज के बाद 3:00 से जुलूस शुरू हुआ जो मुख्य मार्ग से होता हुआ दरगाह तक पहुंचा। आसपास के क्षेत्र से आए हुए काछोला, खजुरी, जहाजपुर,कोटा बूंदी और अकीदतमंदो, जायरीन जुलूस में पहुंचे और कव्वालियों का आनंद लिया। जुलूस में ढोल ताशे के साथ अखाड़ा प्रदर्शन किया गया।
बीगोद से आए हुए बैंड ने कव्वालियां पेश की जिससे जायरीन झूम उठे।
वही काछोला से पैदल जायरीनों का जत्था अमरगढ़ दरगाह पहुंचा। जहां पर दरगाह कमेटी ने सबका स्वागत किया।
शाम को 9:00 बजे महफिले कव्वाली का प्रोग्राम हुआ। जिसमें सरवाड़ से आए हुए कव्वाल नौशाद शौला एवं बेगू के अनवर भाई कव्वाल ने कलाम पेश किये। इस अवसर पर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी गई। बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का उर्स कमेटी द्वारा स्वागत किया गया।