Advertisement

सुसनेर – वार्ड क्रमांक 9मै सीसी रोड नही होने से आए दिन इस वार्ड में लोग गिर जाते है

https://satyarath.com/

सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर

वार्ड क्रमांक 9मै सीसी रोड नही होने से आए दिन इस वार्ड में लोग गिर जाते है

सुसनेर नगर में एक वार्ड क्रमांक 9मैं सीसी रोड नही होने से लोग परेशान हो रहे हैं ऐसा इसलिए है कि इस वार्ड में कई बार सर्व तो हो गया था और नगर परिषद ने कहा था कि वह इस वार्ड में कार्य शुरू किया जायगा परन्तु वहा आज दिनांक तक नहीं हुआ बारिश मेंइस वार्ड क्रमांक 9मैं कई साल पहले की पुरानी पर्सी लगी हुई थीं जो बारिश में भीगने से पैर लगड़ाते हुए गिर जाते है वार्ड में कई लोग पैर पीसल जाने से गिर पड़े हैं परंतु नगर पालिका, अध्यक्षसे कई बार पूछने पर उन्होंने बताया कि इस बार कार्य शुरू किया जायगा परन्तु नहीं हुआ जानकारी देते हुए बताएं गया कि हमारे द्वारा कई बार सर्व का आयोजन शुरू किया जायगा कहा जाता है नारायण गुहट्टियाः, बलराम जहादमे, दीपक कुमार जहादमे, राम प्रसाद, ईश्वर जादमें, के द्वारा पूर्ण रूप से जानकारी दी गई हैं सूर्यवंशी राम मंदिर नरब दिया नाला जाम मस्जिद के पास वार्ड नंबर 9 कई सालो से सीसी रोड का सन् 2022 सर्वे चला आ रहा है लेकिन आज तक कोई निर्णय नहीं लिया गया रहे वासियो का कहना है कि बरसात के चलते हुए पर्शिया गिला हो जाने के कारण हमारे बच्चे बड़े बुजुर्ग आये दिन फिसलते रहते हे लेकिन हमे अबीतक सी सी रोड से आवगत नाही कराया गया सिर्फ हमे जुटा अवशासन दिया जा रहा हे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!